बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, CBI के ताबड़तोड़ छापे; रेस्क्यू किए गए 8 बच्चे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 6, 2024

बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, CBI के ताबड़तोड़ छापे; रेस्क्यू किए गए 8 बच्चे

 


नई दिल्ली  (मानवी मीडिया) : दिल्ली के कई इलाकों में सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी की गई है। रेड के दौरान दिल्ल- एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से 7-8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है। फिलहाल सीबीआई की टीम इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार किए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाओं और पुरुष शामिल हैं। जांच एजेंसी इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल सीबीआई की टीम इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया था। जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सीबीआई को बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी मिली। इसी को ध्यान में रखते हुए ये छापेमारी की गई है।

Post Top Ad