BSF ने 29 नक्सलियाें का किया सफाया, छत्तीसगढ़ में हुआ एनकाऊंटर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

BSF ने 29 नक्सलियाें का किया सफाया, छत्तीसगढ़ में हुआ एनकाऊंटर


जगदलपुर (मानवी मीडिया) – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए और तीन जवान घायल हो गए। सभी के शव बरामद हो गए हैं। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच ए के 47 राइफल और अन्य हथियार जब्त किए हैं। कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ चल रही है। एलेसेला ने कहा कि मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव को मारा गया है. उस पर 25 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि कांकेर के जंगलों में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ को देख कई नक्सली घटनास्थल से भाग खड़े हुए। बीएसएफ और सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 25 फरवरी को हूरतराई के जंगल में नक्सली एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गए थे। तीन मार्च को छोटे बेठिया के हिदूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। जबकि एक बस्तर फाइटर का जवान शहीद हुआ था। 16 मार्च को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सली हमला हुआ था, जिसमें दो बीएसएफ जवान शहीद हुए थे।

Post Top Ad