महाराष्ट्र : (मानवी मीडिया) बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके परिवार से मिलने के लिए घर पहुंचे थे. हाल ही में सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, बताया जा रहा है कि वो दुबई के लिए रवाना हुए हैं. सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आए, ये पहली बार है जब वो फायरिंग की घटना के बाद मुंबई से बाहर सफर कर रहे हैं. सलमान की सुरक्षा को लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
फैंस ने आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एयरपोर्ट पर सलमान कैजुअल लुक में नजर आए, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट के साथ सनग्लास पहना हुआ था. उनका एक वीडियो भी सामने आया है एक्स (पूर्व में ट्विटर) फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी बुलेटप्रूफ कार से निकल कर सीधे एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गए, उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी नजर आए.
वीडियो पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘मेगास्टार सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, वो दुबई के लिए रवाना हुए. सलमान भाई फिट और अच्छे दिखाई दे रहे हैं.’ फायरिंग की घटना के बाद से ही पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों का इरादा ‘सिर्फ उन्हें डराने का था