उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) साइबर अपराधी किस तरह से बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं इसका ताजा उदाहरण वाराणसी से सामने आया है. हैकर्स ने काशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद उसमें अश्लील कंटेंट का लिंक शेयर कर दिया है. इसके बाद से मंदिर प्रशासन से लेकर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से पेज की रिकवरी की कोशिश लगातार की जा रही है और कंटेट हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर मंदिर न्यास ने खेद भी व्यक्त किया है.
मंदिर न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर देते हुए इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साइबर सेल की दो टीमें पेज को रिकवर करने में जुट गई हैं. वहीं पुलिस साइबर अपराधियों की पहचान करने में भी जुट गई है. दूसरी ओर फेसबुक पेज के हैक होने के बाद मंदिर न्यास ने इसको लेकर खेद व्यक्त किया है. इसको लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से एक्स अकाउंट पर एक सूचना शेयर की गई है और बताया गया है कि “सर्वसाधारण को यह सूचित करना है कि शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. न्यास द्वारा फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई हेतु साइबर कंप्लेन फाइल किया जाना प्रक्रिया में है. असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है. भवदीय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास.”