(मानवी मीडिया) : दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि थी और इस खास मौके पर पिछले 34 सालों की तरह इस साल भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान उनकी स्मृति में फिल्म, समाज, कला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान करता नजर आया . ऐसे में बॉलीवुड के शंहशहाद यानि की बिग बी को कल यानि की बुधवार देर को उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड उन्हें उषा मंगेशकर ने बच्चन को पुरस्कार से सम्मानित किया है. हालांकि ये अवार्ड पहले आशा भोसले देने वाली थीं लेकिन बीमार होने की वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं है. बता दें अमिताभ के अलावा और भी कई सारे सितारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है जिसमें से एक सबसे मशहूर ए.आर रहमान है. बता दें म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और एक्टर रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है.
अमिताभ को मिला ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’
मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में अमिताभ बच्चन को इस अवॉर्ड सम्मानित किया गया है. अमिताभ बच्चन के साथ स्टेज पर रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इस सम्मान के लिए चुने जाने पर लोगों का धन्यवाद दिया है. इस दौरान अभिनेता के बेटे अभिषेक बच्चन भी उनके साथ नजर आए. इस दौरान पद्मिनी कोल्हापुरे भी स्टेज पर नजर आ रही हैं.अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैंने कभी खुद को इस तरह के पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं. उन्होंने मुझे पिछले साल इस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया था। हृदयनाथ जी, मैं पिछली बार आपसे माफी मांगता हूं. मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं. जबकि मैं स्वस्थ था, लेकिन यहां नहीं आना चाहता था. इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा.’