लखनऊ : (मानवी मीडिया) माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मंडलीय कारागार के सीनियर सुपरिटेंडेंट जेल को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी उन्हें मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसी दिन दी गई थी. लेकिन इसकी जानकारी सोमवार को सामने आई है. सीनियर सुपरिटेंडेंट जेल वीरेश राज शर्मा के सीयूजी मोबाइल फोन नंबर पर 14 सेकेंड की कॉल पर ये धमकी दी गई. गुरुवार आधी रात लगभग 1.37 बजे एक नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल करके मारने की धमकी दी. रविवार को इस मामले में बांदा कोतवाली एफआईआर दर्ज करायी गई है.14 सेकेंड की थी कॉलबताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच.
इसके बाद जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पुलिस के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी. उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसे ट्रेस किया जा रहा है. नंबर की जानकारी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौतगौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी.
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शु्क्रवार 29 मार्च की देर रात लगभग 1.15 बजे उसका शव पैतृक आवास पहुंचा था. शनिवार 30 मार्च को मुख्तार को कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया था. मुख्तार का परिवार लगातार जेल प्रशासन पर धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगा रहा था. अब फोन कॉल से धमकी देने की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे थे.