पश्चिम बंगाल भेजे जा रही थी लाखों की फेन्साडिल कफ सीरप बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

पश्चिम बंगाल भेजे जा रही थी लाखों की फेन्साडिल कफ सीरप बरामद


लखनऊ : (मानवी मीडिया) एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ से पश्चिम बंगाल भेजी जा रही कफ सीरप को बरामत करते हुए एक आरोपी को गिरप्तार किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सेनेटरी पैड की आड़ में फेन्साडिल कफ सिरप की तस्करी करने वाले गैंग पर कार्रवाई की है। गैंग के सदस्य गाड़ी में फेन्साडिल लोड कर लखनऊ से पश्चिम बंगाल में सप्लाई करते है। गैंग के सदस्य कफ सीरप को बीते कई वर्षों से बिहार झारखंड, असम , पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में सप्लाई कर चुके हैं। विशाल विक्रम सिंह एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी दी कि एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से गैंग के बारे में सूचना मिल रही थी। एसटीएफ को पता चला था कि  लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक बड़ी मात्रा में फेन्सेडिल कफ सिरप लेकर पश्चिम बंगाल में सप्लाई करने के लिए जा रह है। जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक टीम मौके पर पहुंची जहां पर ट्रक सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार आरोपी से एसटीएफ ने पूछताछ की है पूछताछ में आरोपी ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त की गई गाड़ी हरियाणा की है जिसके मालिक संतोष यादव है। इस गाड़ी को माल लेकर हरियाणा व पीतमपुरा दिल्ली से आसाम जाना था। आरोपी की बदरपुर नई दिल्ली में आगरा के रहने वाले राविन सिंह से मुलाकात हुई थी। उसने बताया कि ट्रान्सपोर्ट लखनऊ से सामान कुचबिहार, पश्चिम बंगाल ले जाना था। लखनऊ आकर आरोपी ने राविन द्वारा दिए गए फोन नंबर पर फोन किया। फोन करने पर मिलने आये व्यक्तियों के साथ आरोपी ने जाकर ट्रान्सपोर्ट नगर लखनऊ स्थिति गोदाम से फेन्साडिल कफ सिरप गाड़ी में लोड कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को यह माल पश्चिम बंगाल पहुँचाने पर 30 हजार देने का लालच दिया गया था। आरोपी ड्राइवर इसके पहले भी अनेक बार ट्रान्सपोर्ट नगर लखनऊ से फेन्साडिल सिरप पश्चिम बंगाल ले जा चुका है।

Post Top Ad