रेलवे प्रशासन ने रामनवमी एवं ग्रीष्मकाल के लिए विशेष गाड़ियों का किया संचालन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

रेलवे प्रशासन ने रामनवमी एवं ग्रीष्मकाल के लिए विशेष गाड़ियों का किया संचालन


 गोरखपुर (मानवी मीडिया)रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा  से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा । 

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी। 

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। 

 रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी ग्रीष्मकाल पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन टनकपुर से 22 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 23 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 30 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।  

फलस्वरूप 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गाँव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रींगस जं. से 09.40 बजे, फुलेरा जं. से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुँचेगी। 

वापसी यात्रा में, 05098 दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं. से 18.00 बजे, रींगस जं. से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुड़गाँव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

 रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01137/01138 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बनारस-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 21 अप्रैल से 19 मई, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा बनारस से 22 अप्रैल से 20 मई,2024 तक प्रत्येक सोमावार को 05 फेरों के लिए किया जायेगा। 

01137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 19 मई, 2024 तक प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर दादर से 14.45 बजे, कल्याण से 15.30 बजे, नासिक रोड से 19.00 बजे, भुसावल से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 03.20 बजे, जबलपुर से 07.15 बजे, सतना से 10.10 बजे, मानिकपुर से 11.55 बजे, प्रयागराज छिवकी से 14.15 बजे तथा वाराणसी से 19.25 बजे छूटकर बनारस 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01138 बनारस-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 20 मई,2024 तक प्रत्येक सोमवार को बनारस से 23.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 04.40 बजे, मानिकपुर से 07.20 बजे, सतना से 09.00 बजे, जबलपुर से 12.05 बजे, इटारसी से 16.20 बजे, भुसावल से 20.45 बजे, नासिक रोड से 23.55 बजे, तीसरे दिन कल्याण से 03.08 बजे तथा दादर से 03.53 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 04.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

  

 रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01169/01170 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 19 अप्रैल से 24 मई, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 20 अप्रैल से 25 मई,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 06 फेरों के लिए किया जायेगा। 

01169 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 24 मई, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान कर दादर से 00.35 बजे, कल्याण से 01.35 बजे, नासिक रोड से 04.15 बजे, भुसावल से 08.10 बजे, इटारसी से 13.00 बजे, भोपाल से 14.50 बजे, बीना से 17.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 19.40 बजे, उरई से 21.20 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.40 बजे, लखनऊ से 02.40 बजे, गोंडा से 04.50 बजे तथा बस्ती से 06.15 बजे छूटकर गोरखपुर  08.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01170 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 25 मई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 11.20 बजे, बस्ती से 12.30 बजे, गोंडा से 14.15 बजे, लखनऊ से 16.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 19.00 बजे, उरई से 20.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 23.20 बजे, दूसरे दिन बीना से 02.02 बजे, भोपाल से 04.25 बजे, इटारसी से 07.00 बजे, इटारसी से 13.40 बजे, नासिक रोड से 17.40 बजे, कल्याण से 21.47 बजे तथा दादर से 22.55 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 23.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। 

 जनता की सुविधा हेतु 01143/01144 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 18 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्तपतिवार को तथा गोरखपुर से 20 अप्रैल से 18 मई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 05 फेरों के लिए किया जायेगा। 

01143 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्तपतिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर दादर से 14.45 बजे, कल्याण से 15.30 बजे, नासिक रोड से 19.00 बजे, भुसावल से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 03.20 बजे, भोपाल से 05.10 बजे, बीना से 08.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 10.10 बजे, उरई से 11.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.50 बजे, लखनऊ से 17.55 बजे, गोंडा से 20.05 बजे तथा बस्ती से 21.20 बजे छूटकर गोरखपुर  23.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01144 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 18 मई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 03.30 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 04.40 बजे, गोंडा से 06.30 बजे, लखनऊ से 09.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11.05 बजे, उरई से 12.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 15.25 बजे, दूसरे दिन बीना से 18.10 बजे, भोपाल से 20.35 बजे, इटारसी से 23.10 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 06.10 बजे, नासिक रोड से 10.00 बजे, कल्याण से 12.38 बजे, दादर से 13.13 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 13.30 बजे पहुंचेगी। 

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

  

01419/01420 पुणे-गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20, 24 एवं 28 अप्रैल, 2024 को पुणे से तथा 23, 27 अप्रैल एवं 01 मई 2024 को गोरखपुर से 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 

01419 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 24 एवं 28 अप्रैल, 2024 को पुणे से 06.30 बजे प्रस्थान कर हडपसर से 06.40 बजे, दौंड काॅर्ड लाइन से 07.40 बजे, अहमदनगर से 08.55 बजे, कोपरगांव से 10.35 बजे, मनमाड जं. से 11.50 बजे, भुसावल से 14.40 बजे, खंडवा से 17.40 बजे, इटारसी से 20.00 बजे, भोपाल से 21.50 बजे, दूसरे दिन बीना से 00.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.40 बजे, उरई से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.40 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, गोंडा से 11.50 बजे तथा बस्ती से 13.15 बजे छूटकर गोरखपुर 14.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 01420 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23, 27 अप्रैल एवं 01 मई 2024 को गोरखपुर से 18.20 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 19.30 बजे, गोंडा से 21.15 बजे, लखनऊ से 23.55 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.00 बजे, उरई से 03.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 06.20 बजे, बीना से 09.05 बजे, भोपाल से 11.25 बजे, इटारसी से 13.00 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, भुसावल से 20.40 बजे, मनमाड से 23.55 बजे, तीसरे दिन कोपरगांव से 01.05 बजे, अहमदनगर से 03.18 बजे, दौंड काॅर्ड लाइन से 05.15 बजे तथा हडपसर से 06.15 बजे छूटकर पुणे 06.40 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।                                                    

09015/09015 वलसाड-गोरखपुर-वलसाड ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन बलसाड से 16 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल, 2024 दिन वृहस्पतिवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09015 वलसाड-बरौनी ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को वलसाड से 15.00 बजे प्रस्थान कर उधना से 15.50 बजे, सूरत से 16.10 बजे, सायन से 16.22 बजे, अंकलेश्वर से 16.40 बजे, भरूच से 17.12 बजे, वडोदरा 18.30 बजे, गोधरा से 19.32 बजे, दाहोद से   20.32 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.12 बजे, भरतपुर से 06.10 बजे, आगरा फोर्ट से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, शिकोहाबाद से 10.02 बजे, मैनपुरी से 12.50 बजे, फर्रूखाबाद से 13.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.20 बजे, लखनऊ से 18.25 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे तथा बस्ती से 22.10 बजे छूटकर गोरखपुर 23.30 बजे पहुॅचेगी। 

वापसी यात्रा में 09016 गोरखपुर-वलसाड ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2024 दिन वृहस्पतिवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.10 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.00 बजे, लखनऊ से 10.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, फर्रूखाबाद से 15.10 बजे, मैनपुरी से 16.37 बजे, शिकोहाबाद से 17.49 बजे, टुण्डला से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 20.10 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 22.33 बजे, सवाई माधोपुर से 23.08 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.30 बजे, रतलाम से 04.25 बजे, दाहोद से 05.52 बजे, गोधरा से 07.02 बजे, वडोदरा से 08.10 बजे, भरूच से 09.12 बजे, अंकलेश्वर से 09.42 बजे, सायन से 10.02 बजे, सूरत से 10.25 बजे तथा उधना से 10.40 बजे छूटकर वलसाड से 11.50 बजे पहुंचेगी। 

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। ये शयनयान कोच अनारक्षित कोच के रूप में उपयोग होंगे। 

  भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01083/01084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 16 अप्रैल, 2024 को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिए किया जायेगा। 

01083 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 अप्रैल, 2024  को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ठाणे से 00.17 बजे, कल्याण से 00.40 बजे, नासिक रोड से 02.25 बजे, मनमांड से 03.15 बजे, जलगांव से 05.13 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, खंडवा से 09.00 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, भोपाल से 16.05 बजे, बीना से 19.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 22.10 बजे, उरई से 23.30 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.20 बजे, लखनऊ से 04.30 बजे, गोंडा से 06.30 बजे तथा बस्ती से 07.55 बजे छूटकर गोरखपुर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 01084 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2024  को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 16.25 बजे, गोंडा से 17.40 बजे, लखनऊ से 19.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.05 बजे, उरई से 23.52 बजे, दूसरेे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से     02.20 बजे, बीना से 04.40 बजे, भोपाल से 10.50 बजे, इटारसी से 12.45 बजे, खंडवा से 15.08 बजे, भुसावल से 17.10 बजे, जलगांव से 17.30 बजे, मनमांड से 20.10 बजे, नासिक रोड से 21.13 बजे, ईगतपुरी से 22.10 बजे, कल्याण से 23.40 बजे तथा ठाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी/साधारण कुर्सी यान के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.आर./डी. 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।  

 रेलवे प्रशासन द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर अयोध्या धाम में श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर से अयोध्या के मध्य 05001/05002  गोरखपुर-अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक तथा अयोध्या धाम से 17 से 19 अप्रैल, 2024 तक 03 फेरों के लिये किया जायेगा।

05001 गोरखपुर-अयोध्या धाम अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक गोरखपुर से 20.35 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 20.51 बजे, जगतबेला से 21.03 बजे, सहजनवा से 21.14 बजे, सिहापार से 21.20 बजे, मगहर से 21.40 बजे, खलीलाबाद से 21.50 बजे, चुरेब से 22.12 बजे, मुण्डेरवा से 22.27 बजे, ओरवारा से 22.37 बजे, बस्ती से 22.48 बजे, गोविन्दनगर से 23.25 बजे, टिनिच से 23.34 बजे, गौर से 23.43 बजे, बभनान से 23.52 बजे, परसा तिवारी से 24.00 बजे, दूसरे दिन बभनज्योतिया हाल्ट से 00.05 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 00.11 बजे, मसकनवां से 00.18 बजे, लखपतनगर से 00.36 बजे, मनकापुर से 01.22 बजे, टिकरी से 01.39 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.53 बजे, कटरा से 02.04 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 02.14 बजे छूटकर अयोध्या धाम 02.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05002 अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी 17 से 19 अप्रैल, 2024 तक अयोध्या धाम से 03.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 03.56 बजे, कटरा से 04.06 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 04.17 बजे, टिकरी से 04.27 बजे, मनकापुर से 04.47 बजे, लखपनगर से 04.56 बजे, मसकनवां से 05.06 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 05.13 बजे, बभनज्योतिया हाल्ट से 05.18 बजे, परसा तिवारी से 05.24 बजे, बभनान से 05.31 बजे, गौर से 05.40 बजे, टिनिच से 05.51 बजे, गोविन्दनगर से 06.26 बजे, बस्ती से 06.55 बजे, ओरवारा से 07.04 बजे, मुण्डेरवा से 07.13 बजे, चुरेब से 07.22 बजे, खलीलाबाद से 07.32 बजे, मगहर से 07.43 बजे, सिहापार हाल्ट से 07.49 बजे, सहजनवा से 07.56 बजे, जगतबेला से 08.07 बजे तथा डोमिनगढ़ से 08.19 बजे छूटकर गोरखपुर 08.40 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

Post Top Ad