नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. गांधीनगर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं नामांकन के बाद से अमित शाह का हलफनामा चर्चा में है.हलफनामे के हिसाब से अमित शाह ने बताया है कि उनका व्यवसाय खेती है.इसके वे सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखते हैं.अपने हलफनामे में अमित शाह ने बताया कि उनके पास खुद की कार नहीं है साथ ही उनके पास 20 करोड़ की चल संपत्ति जबकि 16 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा अमित शाह ने बताया कि उनके पास केवल 24,164 नकद है वहीं उनके ऊपर 15.77 लाख का लोन भी है.आगे अमित शाह के हलफनामें के अनुसार उनके पास 72 लाख के गहने हैं, जिसमें उनके खरीदे हुए सिर्फ ₹8.76 लाख के गहने हैं.अमित शाह की पत्नी की सालाना आय 39.54 लाख रुपये है उनकी पत्नी के पास ₹1.10 करोड़ के गहने हैं. इसमें सोने के 1620 ग्राम और हीरे के 63 कैरेट के गहने हैं. अमित शाह ने अपनी सालाना आय साल 2022-23 के बीच में 75.09 लाख बताई. इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि उनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.अमित शाह की आय का स्त्रोत सांसद वेतन, घर-जमीन के किराये की आय, खेती की आय और शेयर डिविडेंड की आय शामिल है.
नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. गांधीनगर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं नामांकन के बाद से अमित शाह का हलफनामा चर्चा में है.हलफनामे के हिसाब से अमित शाह ने बताया है कि उनका व्यवसाय खेती है.इसके वे सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखते हैं.अपने हलफनामे में अमित शाह ने बताया कि उनके पास खुद की कार नहीं है साथ ही उनके पास 20 करोड़ की चल संपत्ति जबकि 16 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा अमित शाह ने बताया कि उनके पास केवल 24,164 नकद है वहीं उनके ऊपर 15.77 लाख का लोन भी है.आगे अमित शाह के हलफनामें के अनुसार उनके पास 72 लाख के गहने हैं, जिसमें उनके खरीदे हुए सिर्फ ₹8.76 लाख के गहने हैं.अमित शाह की पत्नी की सालाना आय 39.54 लाख रुपये है उनकी पत्नी के पास ₹1.10 करोड़ के गहने हैं. इसमें सोने के 1620 ग्राम और हीरे के 63 कैरेट के गहने हैं. अमित शाह ने अपनी सालाना आय साल 2022-23 के बीच में 75.09 लाख बताई. इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि उनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.अमित शाह की आय का स्त्रोत सांसद वेतन, घर-जमीन के किराये की आय, खेती की आय और शेयर डिविडेंड की आय शामिल है.