पूर्वी नगालैंड में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 19, 2024

पूर्वी नगालैंड में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा


नगालैंड : (
मानवी मीडियाअलग राज्य की मांग को लेकर पूर्वी नगालैंड के सात जनजातीय संगठनों की शीर्ष संस्था ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) के अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान के मद्देनजर लोग शुक्रवार को घरों के भीतर ही रहे और क्षेत्र के छह जिलों में मतदान केंद्र वीरान नजर आए. सूत्रों ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन जिला प्रशासन और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को छोड़कर सड़कों पर किसी भी व्यक्ति या वाहन की कोई आवाजाही नहीं दिखी. नगालैंड के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आवा लोरिंग ने बताया कि क्षेत्र के छह जिलों के 738 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारी तैनात हैं. सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक कोई मतदान नहीं हुआ. मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा. इन जिलों में सात नगा जनजातियां – चांग, कोन्याक, संगतम, फोम, यिमखिउंग, खियामनिउंगन और तिखिर रहती हैं. अलग राज्य की उनकी मांग को क्षेत्र से संबंधित सुमी जनजाति के एक वर्ग का भी समर्थन प्राप्त है. ईएनपीओ ने पांच मार्च को ‘‘18 अप्रैल (बृहस्पतिवार) शाम छह बजे से पूरे पूर्वी नगालैंड क्षेत्राधिकार में अनिश्चितकालीन पूर्ण बंद’’ की घोषणा की थी. संगठन 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रहा है. उसका दावा है कि इन छह जिलों की वर्षों से उपेक्षा की जा रही है.

Post Top Ad