बॉलीवुड : (मानवी मीडिया) एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर रविवार सुबह हुई फायरिंग से महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया है. एक तरफ जहां क्राइंम ब्रांच मामले की जांच में जुट गया है, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंक्षी एकनाथ शिंदे ने खुद फोन पर सलमान खान से बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा कर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. सोशल मीडिया पर भी फैंस सलमान की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने सलमान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. ये पोस्ट लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई नाम के एक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है.
गैंग ने शेयर किया धमकी भरा पोस्ट
गौरतलब है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसे लेकर एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से आए और अंधेरे और सुनसान सड़क पर जाने से पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं. इस घटना के बाद अमेरिका में मैजूद गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, ‘हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हे ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी.’