आचार संहिता के बीच बेटियों में बांटी मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 23, 2024

आचार संहिता के बीच बेटियों में बांटी मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट


अयोध्या : (मानवी मीडियालोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के बीच मसौधा के राणी सती मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बेटियों को बांटी गई। दो सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर इसे लेकर शिकायत भी की जा रही है। बता दे कि मंगलवार को श्याम देवी मानव सेवा संस्थान और अवध खेल प्रशिक्षण संगठन की ओर से यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन मौके पर जहां 55 बालिकाओं को गोल्ड मेडल और 80 को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया वहीं प्रधानमंत्री के मोदी के चित्र वाली गोल गले की टी शर्ट का भी वितरण किया गया। 

आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को आमंत्रित किया गया। उन्होंने मिशन शक्ति को प्रगाढ़ लेकर सम्बोधन भी दिया। कार्यक्रम के बाद खबर वायरल होने पर समाजवादी पार्टी ने गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है। उन्होंने कहा यह सीधा उल्लंघन है और मतदाताओं को प्रलोभन की श्रेणी में भी आता है। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान इस तरह की सामाग्री का वितरण नहीं किया जा सकता है

Post Top Ad