अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब ; हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2024

अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब ; हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे


नई दिल्‍ली : (मानवी मीडियाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है. शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा, "असम में हम कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं... लेकिन हमें यकीन है कि 14 में से 12 सीटें जीतेंगे. हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं... हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि हमारे समय में राम मंदिर बना... हमने उसका उद्घाटन किया और उन्होंने (कांग्रेस) राम का बहिष्कार किया. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती. हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते. भाजपा अध्‍योध्‍या में राम मंदिर बनाएगी और वहां राम मंदिर बनना चाहिए, यह हमारे घोषणापत्र में 1989 से है."  उन्‍होंने कहा, "कांग्रेस की हताशा और निराशा इस स्‍तर पर पहुंच गई कि उन्‍होंने मेरा और कुछ भाजपा नेताओं का फेक वीडियो बनाकर सबके बीच में सार्वजनिक किया. मुख्‍यमंत्री और प्रदेश अध्‍यक्ष तक के नेताओं ने भी इस वीडियो को फॉरवर्ड करने का काम किया. सौभाग्‍य से मेरे उस भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी, इसलिए सब दूध का दूध और पानी हो गया और आज कांग्रेस पार्टी के नेता आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. राहुल गांधी ने जब से कांग्रेस की कमान संभाली है, तब से राजनीति का स्‍तर नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं."

Post Top Ad