भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन और सपा प्रत्याशी श्रेया पर केस दर्ज , छानबीन शुरू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2024

भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन और सपा प्रत्याशी श्रेया पर केस दर्ज , छानबीन शुरू


गोंडा : (मानवी मीडियाआदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में बुधवार को भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोंडा संसदीय सीट पर दोनों प्रत्याशी आमने-सामने मैदान में हैं। भा
जपा व सपा उम्मीदवार पर बिना अनुमति जनसभा व विज्ञापन जारी करने का आरोप है। यह कार्रवाई जिले स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के निर्णय के आधार पर की गई है। फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल दोपहर ढाई बजे बिना अनुमति के भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने मसकनवा फार्म हाउस पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक की। शिकायत के आधार पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेकर एफआईआर के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि कीर्तिवर्धन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एफएसटी प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद आलम ने सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, सात अप्रैल को मेहनौन विधानसभा के ग्राम राजापुर रेतवागाड़ा में बिना अनुमति के जनसभा की गई। इसके लिए मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति नहीं ली गई। यह सीधे तौर पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। डॉ. जावेद ने बताया कि धानेपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जनसभा से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत सी-विजिल पोर्टल व एप पर दर्ज करा सकता है। इसके माध्यम से वाहन, झंडे, बैनर व पोस्टर, जनसभा, रैली, जुलूस का आयोजन बिना अनुमति किया जा रहा है तो कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि एमसीएमसी के सदस्य लगातार निगरानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया समेत जनसभा व राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दे दी गई है। सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post Top Ad