बॉलीवुड : (मानवी मीडिया) इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. इस हमले के बाद दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था. वहीं तीसरे आरोपी को आज (18 अप्रैल) हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हरियाणा से गिरफ्तार किए गए युवक का संबंध पूर्व में इसी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से है. घटना के बाद से ये उन लोगों के संपर्क में था. पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किए गए आरोपी का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से होने की भी बात कही है. हरियाणा से गिरफ्तार शख्स जेल में बंद अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था और उसी से निर्देश ले रहा था. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है. बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार हमलवरों ने फायरिंग की थी. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए हमलावरों के नाम सागर पाल और विक्की गुप्ता हैं
बॉलीवुड : (मानवी मीडिया) इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. इस हमले के बाद दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था. वहीं तीसरे आरोपी को आज (18 अप्रैल) हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हरियाणा से गिरफ्तार किए गए युवक का संबंध पूर्व में इसी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से है. घटना के बाद से ये उन लोगों के संपर्क में था. पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किए गए आरोपी का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से होने की भी बात कही है. हरियाणा से गिरफ्तार शख्स जेल में बंद अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था और उसी से निर्देश ले रहा था. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है. बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार हमलवरों ने फायरिंग की थी. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए हमलावरों के नाम सागर पाल और विक्की गुप्ता हैं