उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में रिजल्ट की घोषणा की. यूपी बोर्ड का रिजल्ट विद्यार्थी इस अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in पर देख कर अपने रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं. जहां इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है तो वहीं इंटरमीडिएट का 82.60% रहा. हाईस्कूल में सबसे ज्यादा पास होने वालों में लड़कियां हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40% और लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 % रहा. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है. तो वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि यूपी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है तो वहीं छात्रों में अपना रिजल्ट पहले देख लेने की होड़ मची हुई है. इसी वजह से कहीं-कहीं इंटरनेट बहुत स्लो चल रहा है तो कहीं वेबसाइट ही नहीं खुल रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को थोड़ा धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है.
कक्षा-10 की टॉपर लिस्ट
1-प्राची निगम- 591/600 (98.50 %)
2-दीपिका सोनकर 590/600 (98.33 %)
3-नव्या सिंह 588/600 (98.00 %)
4 स्वाति सिंह 588/600 (98.00 %)
5-दिपांशी सिंह सेंगर 588/600 (98.00 %)
6-अर्पित तिवारी 588/600 (98.00 %)
7-वैष्णवी 587/600 (97.83 %)
8-इशिका 587/600 (97.83 %)
9-राज सिंह 587/600 (97.83 %)
10-दीपिका देवी 587/600 (97.83 %)