(मानवी मीडिया) : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को होने है। ऐसे में रेलवे में इस मौके पर खास ट्रेनें चला रहा हैं। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के लिए तमिलनाडु की 39 सीटों पर मतदान होने हैं।दक्षिण रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि चेन्नई सेंट्रल से बेंगलुरु व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन का नंबर 06005 और 06006 है। ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 35 मिनट चलेगी और 12 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से 20 अप्रैल को दोपहर 1 बजे चलेगी और शाम को 7 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास के अलावा एसी टू टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर कोच और तीन जनरल डिब्बे भी रहेंगे। दक्षिण रेलवे ने ताम्बरम और कन्याकुमारी के बीच भी लोकसभा स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ताम्बरम से 18 और 20 को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं कन्याकुमारी से ट्रेन 19 और 21 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर चलकर अगले दिन 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का नंबर 06001 और 06002 है। इसके अलावा एग्मोर-कोयंबटूर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इस ट्रेन का नंबर 06003 और 06004 है। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर से 18 और 20 अप्रैल को चलेगी। 18 अप्रैल को ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर कोयंबटूर पहुचेगी। वहीं, 19 और 21 अप्रैल शाम 8 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी।