अयोध्या : (मानवी मीडिया) भव्य राम मंदिर उद्घाटन के बाद अब श्रीलंका में माता सीता के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा और भारत ने माता सीता को समर्पित सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए पवित्र सरयू नदी का जल श्रीलंका भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीता अम्मा मंदिर का अभिषेक समारोह 19 मई को होगा। श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें धार्मिक समारोहों के लिए सरयू नदी का पानी भेजने का अनुरोध किया था, ताकि मंदिर में माता सीता की मूर्ति का अभिषेक सरयू के जल से हो सके। जिसके बाद यूपी सरकार के निर्देश के तहत पर्यटन विभाग को पवित्र सरयू जल को श्रीलंका पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की है। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, कि "श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के प्रतिनिधि ने यूपी सरकार से सरयू नदी का जल मांगा है और सरयू नदी से एक कलश पवित्र जल प्रदान श्रीलंका भेजा जाएगा। ये अनुष्ठान 19 मई को आयोजित किया जाएगा।"