फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन से तीन बार हुई थी रिजेएक्ट : मन्नारा चोपड़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2024

फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन से तीन बार हुई थी रिजेएक्ट : मन्नारा चोपड़ा


(
मानवी मीडिया) : बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा इन दिनों जमकर चर्चा में बनी हुई हैं और हाल ही में वो अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा के संग जमकर होली मनाई थी और साथ ही उनके जन्मदिन में भी पूरा चोपड़ा परिवार मौजूद रहा था. भले ही मनारा ने बिग बॉस ना जिता हो लेकिन वो जबरदस्त तरीके से मशहूर गो गई हैं और फैंस उनके बारे में कई सारी बातें जानना चाहते थे. इसी बीच में अब मनारा चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम का ऐड करना चाहती थीं और फिर उन्होंने ऐड के तीन ऑडिशन राउंड पास किए और लगभग शूटिंग शुरू ही करने वाली थीं, लेकिन उन्हें किसी कारणवश अचानक उससे बाहर निकाल दिया गया, 

तो आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में मन्नारा चोपड़ा ने अपने करियर के पुराने दिनों को याद किया है और अपने ऑडिशन को लेकर कई सारी कमाल की बातें बताई हैं. दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैंने कमर्शियल के लिए ऑडिशन दिया. मैंने कई राउंड इंटरव्यू दिए और मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया. मुझे दूसरे राउंड के लिए दोबारा बुलाया गया. फिर मुझे आगे शॉर्टलिस्ट किया गया. फिर उन्होंने आखिरी चीज देखने के लिए शूटिंग से एक दिन पहले मुझे फोन किया. आखिरी लड़कियां बचती हैं ना उनका सिलेक्शन करना होता है. यहां भी मैं फिर से चुन ली गई! तीन राउंड के बाद मुझे सेट पर जाना था मन्नारा ने आगे बताते हुए कहा, ‘अभी रात भर मेरे माथे पर दाने और मुंहासे हो गए. सुबह 4 बजे तक जब मैं मड आइलैंड पहुंची. मेरा माथा पिंपल्स से भरा हुआ था.

उन्होंने कुछ कट लाइट करने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया. मुझे सेट से वापस भेज दिया गया. वह असल में निराश थी. वो मेरी जिंदगी का सबसे पहला रिजेक्शन था. बहुत से लोग कहते हैं कि वे फेयरनेस प्रोडक्ट्स के ऐज नहीं करना चाहते हैं लेकिन मैं इसे करना चाहती थी. मुझे याद है कि मैं घर गई थी और यह कहकर रोने लगी थी कि मुझे इन स्टूपिड पिंपल्स के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है. मैं रो रही थी कि मुझे सिर्फ इन पिंपल्स के लिए रिजेक्ट कर दिया गया.’

Post Top Ad