नकल कराने के मामले में महात्मा डिग्री कॉलेज का केंद्र निरस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

नकल कराने के मामले में महात्मा डिग्री कॉलेज का केंद्र निरस्त


प्रयागराज : (मानवी मीडिया) जिले के मेजा में स्थित महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को सामूहिक नकल करने के मामले में निरस्त कर दिया गया है। वहां प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही थी। मंगलवार को ही उड़ाका दल केंद्र में पहुंची तो वहां जांच के।बाद पता चला कि ज्यादातर कापियों में लिखे गए उत्तर का मिलान हो रहा था। छापेमारी करनी पहुंची टीम से अभद्रता भी की गई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं अगले 3 साल के लिए इस केंद्र को डिबार किए जाने की भी संतुति कर दी गई है। महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को निरस्त किए जाने के बाद यहां जो परीक्षा दे रहे थे उन्हें अलग-अलग केंद्रो पर अटैच कर दिया गया है। कॉलेज केंद्र से संबंधित गजरूप सिंह स्मारक महाविद्यालय करछना के छात्र अब बीना सिंह महिला महाविद्यालय बराव में परीक्षा देंगे। महात्मा डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए अलग राजकीय महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है। वहीं बलराम महाविद्यालय के छात्र रामरति पटेल महाविद्यालय करछना में परीक्षा देंगे। इसी क्रम में वैष्णवी डिग्री कॉलेज खरका मेजा के छात्र भगवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय में बने केंद्र पर परीक्षा देंगे।

Post Top Ad