नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर ने दावा किया कि अगर भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है तो देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने उनका ये वीडियो शेयर भी किया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में हो सकती है. कांग्रेस ने परकला के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कहा कि 2024 में अगर नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में फिर कभी चुनाव नहीं होंगे. देश का संविधान बदल जाएगा. मोदी स्वयं लाल किले हिंसा को बढावा देने वाला भाषण देंगे.
लद्दाख मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में बन जाएगी. कांग्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा परकला जी देश के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति हैं. परकला ने ये बातें एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कही. जब उनसे पूछा गया कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्यो होगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो फिर आप चुनाव की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. परकला ने आगे कहा कि अभी आपके पास जो देश का संविधान का नक्शा है ये पूरी तरह से बदल जाएगा. आप पहचान भी नहीं पाएंगे.