लड्डू खाने से बीमार हुए एक दर्जन से अधिक बच्चे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 27, 2024

लड्डू खाने से बीमार हुए एक दर्जन से अधिक बच्चे


लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा है। बलरामपुर अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल, राजधानी के मेहंदी गंज इलाके के करीब एक दर्जन बच्चे उल्टी दस्त की शिकायत पर बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार देर रात भर्ती कराए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसी इलाके के एक परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी में इसके बाद लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया था। जिसको खाने के बाद बच्चे बीमार हुए। हालत बिगड़ने पर सभी बच्चों को आनन - फानन में परिजन बलरामपुर अस्पताल लेकर आए।  जहां डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया, सभी बच्चों की हालत अब ठीक बताई जा रही है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं कुछ बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई है।

Post Top Ad