लव सेक्स और धोखा का टीजर देख लोग बोले छी-छी , बैन करने की हो रही मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 1, 2024

लव सेक्स और धोखा का टीजर देख लोग बोले छी-छी , बैन करने की हो रही मांग


(मानवी मीडिया) : दिबाकर बनर्जी साल 2010 की क्राइम-थ्रिलर लव, सेक्स और धोखा का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर उन्होंने दिखा दिया है। टीजर आने से पहले उन्होंने फिल्म के बोल्ड कॉन्टेंट को लेकर कई सारी चेतावनियां दी थीं। कहा था कि जो सच से मुंह फेरते हैं वे टीजर न देखें। अब LSD2 का Teaser देखकर लोगों के कई तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। कई लोग उनके पोस्ट को ही रिपोर्ट करने की मांग कर रहे हैं तो कुछ फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मूवी लव सेक्स और धोखा 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है। प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर हैं।

उर्फी जावेद की दिखी झलक लव सेक्स और धोखा का टीजर 2 मिनट 14 सेकंड का है। यूट्यूब पर भी इसे वॉर्निंग के साथ दिखाया जा रहा है। इसमें आपको तुषार कपूर, मौनी रॉय और उर्फी जावेद की झलक दिखेगी। साथ ही एक मर्डर की मिस्ट्री भी है। फिल्म रिऐलिटी शोज, इन्फ्लूएंसर्स और आज की जनरेशन के युवाओं की हकीकत बयां करने वाली दिख रही है। दिबाकर बनर्जी ने इस टीजर को LSD2 की डोज 1 नाम दिया है। कई दर्शकों ने फिल्म के कॉन्टेंट पर आपत्ति जताई है, हालांकि दिबाकर पहले ही वॉर्निंग दे चुके थे।

यूजर ने टीजर को कहा छी-छी एक यूजर ने लिखा है, इसके लिए छी शब्द है, पता नहीं इस तरह की फिल्म दिखाने की क्या जरूरत है। क्या आप लोग अपने बच्चों को दिखाने के लिए ये बनाते हैं? अन्नू कपूर जैसे लेजंड्स इसमें दिख रहे हैं, छी छी छी, साथ में फिल्म को बैन करने का हैशटैग भी है।

भड़क गए लोग एक और कमेंट है आज कल के यंगस्टर को बर्बाद करने में कोई कस नहीं छोड़ते हैं ये लोग, तब ही लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। एक ने लिखा है, फिल्म के थिएटर में आने का इंतजार है। एक ने लिखा है, मौनी ने ऐसी फिल्म क्यों चुनी। यूट्यूब पर एक शख्स ने लिखा है, उम्मीद करता हूं ये अप्रैल फूल प्रैंक हो न कि असली टीजर। दिबाकर बनर्जी का दिमाग खराब हो गया है।

दिबाकर ने दी थी चेतावनी दिबाकर बनर्जी ने फिल्म से जुड़ी वॉर्निंग जारी की थी। उन्होंने कहा था, LSD बनाऊं और सच न दिखाऊं ऐसा मुमकिन नहीं है। तो LSD2 बनाते वक्त भी हमने वैसा ही सच दिखाया है, जिंदगी की वो सच्ची तस्वीर वो हमने अपने आसपास देखते हैं। लेकिन इन दिनों सच को स्वीकार करने के बजाय सच को दरकिनार करने का फैशन बढ़ गया है। अगर आप उस फैशन में हैं तो आपको डिसक्लेमर देना चाहता हूं। आपको LSD2 का ट्रेलर या टीजर नहीं देखना चाहिए। अगर आप अडल्ट नहीं हैं तो LSD2 का टीजर या ट्रेलर न देखें।

Post Top Ad