उ0प्र0 परिवहन निगम ने यात्रियों को दिया झटका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 2, 2024

उ0प्र0 परिवहन निगम ने यात्रियों को दिया झटका


लखनऊ : (मानवी मीडियापरिवहन निगम की वातानुकूलित बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर 1 अप्रैल (सोमवार से) पुरानी दरों पर लौट आया है। अब एसी बसों का सफर महंगा हो गया है। इन बसों में यात्रियों को टिकट की दरों में दी जा रही छूट की सीमा निर्धारित अवधि के बाद खत्म कर दी गई। लोगों को अब पूर्व की भांति तय किराया देना होगा बताते चले कि ठंड के मौसम में इन बसों के किराए में छूट दी गई थी, जिससे इन बसों में भी मुसाफिर यात्रा कर सकें। अब आलमबाग और चारबाग से चलने वाली वॉल्वो सेवा के साथ ही जनरथ सेवाओं का टिकट लेने में लोगों को पहले की तरह कीमतें चुकानी पड़ेंगी। यात्रियों को अब 40 रुपये से लेकर 95 रुपये तक किराए में अधिक देना होगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ठंड के दिनों में वातानुकूलित बसों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। ऐसे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वातानुकूलित बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक कम किए जाने की घोषणा कर थी। यह योजना 31 मार्च तक प्रभावी रही।

होली में सफर करने वाले यात्रियों ने इस योजना का जमकर लाभ भी उठाया। समय सीमा पूरी होने के बाद पारा चढ़ने के साथ ही वातानुकूलित बसों का पूर्व किराया फिर से लागू कर दिया गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ आरके त्रिपाठी के अनुसार, वातानुकूलित बसों के किराए में मिलने वाली छूट समाप्त कर दी गई है।

कुछ प्रमुख रूटों के किराये पर एक नजर

वातानुकूलित जनरथ (2 बाई 2) का किराया

कहां से कहां तक-- पहले (किराया रुपये में प्रति व्यक्ति) - अब किराया (रुपये में प्रति व्यक्ति)

लखनऊ से प्रयागराज- 417-460

लखनऊ से कौशाम्बी- 1107-1218

लखनऊ से वाराणसी- 635-700

लखनऊ से गोरखपुर- 616 -680

लखनऊ से अयोध्या धाम-344-380

वातानुकूलित वॉल्वो का किराया

कहां से कहां तक-- पहले (किराया रुपये में प्रति व्यक्ति) - अब किराया (रुपये में प्रति व्यक्ति)

लखनऊ से गोरखपुर- 891 -983

लखनऊ से प्रयागराज- 609-670

लखनऊ से वाराणसी- 927-1,022

लखनऊ से अयोध्या- 442-485

Post Top Ad