लखनऊ : (मानवी मीडिया) अब आप सस्ता भारत आटा, चावल व चना की दाल प्रादेशिक को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूपीपीसीडीएफ) पर भी खरीद सकेंगे। सोमवार को 29 पार्क रोड स्थित मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक यूपीपीसीडीएफ अनिल कुमार सिंह ने रिटेल आउट-लेट संचालित कर आटा, चावल व दाल बिक्री की शुरुआत कराई। पहले दिन 230 किग्रा आटा, 80 किग्रा चावल व 69 किग्रा दाल लोगों ने खरीदा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह अन्य विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। इस मुहिम में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) का सहयोग रहा। एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा बराबर मोबाइल वैन से सस्ते दरों पर खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। अब यूपीपीसीडीएफ के केंद्रों से और राहत मिलेगी।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) अब आप सस्ता भारत आटा, चावल व चना की दाल प्रादेशिक को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूपीपीसीडीएफ) पर भी खरीद सकेंगे। सोमवार को 29 पार्क रोड स्थित मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक यूपीपीसीडीएफ अनिल कुमार सिंह ने रिटेल आउट-लेट संचालित कर आटा, चावल व दाल बिक्री की शुरुआत कराई। पहले दिन 230 किग्रा आटा, 80 किग्रा चावल व 69 किग्रा दाल लोगों ने खरीदा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह अन्य विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। इस मुहिम में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) का सहयोग रहा। एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा बराबर मोबाइल वैन से सस्ते दरों पर खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। अब यूपीपीसीडीएफ के केंद्रों से और राहत मिलेगी।