गोरखपुर (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18 अप्रेैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा पनवेल से 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।
05193 छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रेैल से 27 जून, 2024 तक छपरा से प्रत्येक वृहस्पतिवार को 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक से 17.10 बजे, इगतपुरी से 18.15 बजे तथा कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05194 पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल से 21.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन इगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.40 बजे, कटनी से 18.00 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे तथा बलिया से 07.5 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 07305/07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन हुबली से 13 अप्रैल से 18 मई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गोमतीनगर से 16 अप्रैल से 21 मई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा।
07305 हुबली-गोमतीनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 13 अप्रैल से 18 मई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को हुबली से 08.30 बजे प्रस्थान कर हावेरि से 10.05 बजे, राणिबेन्नूर से 10.35 बजे, हरिहर से 11.00 बजे, दावणगेरे 11.15 बजे, चिक्कजाजूरू से 12.00 बजे, कदुर से 13.05 बजे, अरसीकेरे से 13.45 बजे, तुमकूर से 15.25 बजे, येलहंका से 17.40 बजे, हिन्दुपुर से 18.45 बजे, धर्मवरम से 20.30 बजे, अनन्तपुर से 21.00 बजे, गुंतकल से 22.15 बजे, आदोनी से 23.00 बजे, मंत्रालयम रोड से 23.35 बजे, रायचूर से 23.55 बजे, दूसरे दिन बेगमपेट से 05.35 बजे, सिकन्दराबाद से 06.10 बजे, काजीपेट से 08.15 बजे, जमीकुंटा से 08.56 बजे, रामगुंडम से 09.40 बजे, मंचेरियाल से 09.56 बजे, बेल्लमपल्ली से 10.20 बजे, बल्लारशाह से 12.40 बजे, चन्द्रपुर से 13.00 बजे, नागपुर से 15.55 बजे, आमला से 18.10 बजे, बैतुल से 18.28 बजे, घोड़डोंगरी से 19.02 बजे, इटारसी से 22.05 बजे, भोपाल से 23.45 बजे, तीसरे दिन ललितपुर से 02.26 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 03.43 बजे, ऊरई से 05.00 बजे, पोखराया से 05.39 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08.05 बजे, उन्नाव से 08.33 बजे, ऐशबाग से 09.50 बजे तथा बादशाहनगर से 10.13 बजे छूटकर गोमतीनगर 10.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 07306 गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 अप्रैल से 21 मई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को गोमतीनगर से 10.45 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 11.00 बजे, ऐशबाग से 11.30 बजे, उन्नाव से 12.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.02 बजे, पोखराया से 14.05 बजे, ऊरई से 14.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 16.40 बजे, ललितपुर से 17.37 बजे, भोपाल से 20.45 बजे, इटारसी से 22.35 बजे, घोड़डोंगरी से 23.40 बजे, दूसरे दिन बैतुल से 00.32 बजे, आमला से 00.42 बजे, नागपुर से 03.50 बजे, चन्द्रपुर से 06.25 बजे, बल्लारशाह से 07.35 बजे, बेल्लमपल्ली से 08.50 बजे, मंचेरियाल से 09.05 बजे, रामगुंडम से 09.15 बजे, जमीकुंटा से 10.10 बजे, काजीपेट से 11.05 बजे, सिकन्दराबाद से 13.45 बजे, बेगमपेट से 13.55 बजे, रायचूर से 18.15 बजे, मंत्रालयम रोड से 18.45 बजे, आदोनी से 19.20 बजे, गुंतकल से 20.50 बजे, अनन्तपुर से 21.50 बजे, धर्मवरम से 22.50 बजे, हिन्दुपुर से 23.51 बजे, तीसरे दिन येलहंका से 01.50 बजे, तुमकूर से 05.05 बजे, अरसीकेरे से 07.05 बजे, कदुर से 07.45 बजे, चिक्कजाजूरू से 08.20 बजे, दावणगेरे 09.05 बजे, हरिहर से 09.22 बजे, राणिबेन्नूर से 09.44 बजे तथा हावेरि से 10.15 बजे छूटकर हुबली 12.50 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर/डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।