सेक्स या एग्स' को लेकर जन्मा नया विवाद , जानें सच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

सेक्स या एग्स' को लेकर जन्मा नया विवाद , जानें सच

images%20(3)

बंगाल : (मानवी मीडिया) टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा इन दिनों अपने पश्चिम बंगाल स्थित कृष्णानगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर हैं। प्रचार के दौरान खुली जीप में कार्यकर्ताओं के साथ एक रिपोर्टर को इंटरव्यू देती चल रहीं महुआ मोइत्रा के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है? 


इस पर महुआ मोइत्रा की ओर से दिए गए जवाब पर हंगामा खड़ा हो गया है।  महुआ मोइत्रा के एनर्जी सोर्स को लेकर सोशल मीडिया हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल रिपोर्टर के एनर्जी सोर्स के सवाल का जवाब वायरल हो गया था। वीडियो में महुआ को ‘सेक्स’ शब्द कहते सुना गया है लेकिन वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर बाद रिपोर्टर ने खुद एक पोस्ट कर लिखा कि महुआ ने मेरे सवाल पर 'एग्स' जवाब दिया था। वीडियो को टेंपर कर ‘एग्स’ का ‘सेक्स’ कर दिया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर में इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर वीडियो को फर्जी बताया है। उसने कहा है कि महुआ ने उनके सवाल का जवाब कुछ और दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। महुआ मोइत्रा का एक चुनावी दौरे के दौरान रिपोर्टर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इस वीडियो में महुआ मोइत्रा से रिपोर्टर पूछता है कि आपकी सोर्स ऑफ एनर्जी क्या है, यानि आपके शरीर को ऊर्जा कहां से मिलती है, इसपर उनका जवाब सुनकर सभी शॉक हो गए। महुआ ने कहा 'सेक्स' से उन्हें एनर्जी मिलती है।  

Post Top Ad