बंगाल में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 7, 2024

बंगाल में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला


कोलकाता (मानवी मीडिया) : पश्चिम बंगाल के हुगली से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी के गुंडों ने मुझे मारा और मेरी गाड़ी पर हमला किया। उसके अंदर बैठने की कोशिश की। जब मैंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर नहीं आई। यहां उम्मीदवारों की सुरक्षा में भारी कमी है। टीएमसी मतदाताओं को डरा-धमका रही है।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ये दुस्साहस हुगली में तृणमूल की माफिया पकड़ को उजागर करता है। पूरी घटना का जिक्र करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हर दिन की तरह मैं शनिवार देर रात चुनाव कैंपेन समाप्त करके आदिशक्ति गांव के रास्ते बंसुरिया की तरफ जा रही थी। वहां कालीतला नाम के एक जगह से मुझे निमंत्रण मिला था।

लोगों से मिलने और पूजा करने के बाद जब मैं वहां से निकल रही थी तो मुझे देखकर कुछ लोग काले झंडे लेकर ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे। ये देखकर सिक्योरिटी ने उन्हें हटाने की कोशिश की। मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझे दो बार मारा और कार के अंदर बैठने की कोशिश की। मेरे ड्राइवर ने उसे धक्का दिया और दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान जब हमने पुलिस को सूचित किया तो न पुलिस वहां मौके पर नहीं पहुंची और न ही स्थानीय लोगों को इसके बारे में पता चला। बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि घटना के दौरान वार्ड नंबर 22 के पार्षद रंजीत सरदार और अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। बता दें कि लॉकेट चटर्जी हुगली से मौजूदा सांसद हैं। BJP ने उन्हें दोबारा यहां से टिकट दिया है। 2019 के चुनाव में उन्होंने TMC की डॉ. रत्ना डे को हराया था।

Post Top Ad