लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ कि एक बार फिर याद आई मध्य क्षेत्र से विधायक रविदास मेलहोत्रा को राजधानी वासियों की
वर्ष 2022 में मध्य क्षेत्र से विधायक बनने के बाद जनता के बीच से गायब हुए विधायक रविदास मल्होत्रा को आज तक मध्य क्षेत्र की जनता ढूंढ रही है
क्योंकि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी भी मध्य क्षेत्र की जनता की सुध नहीं ली है उन्होंने मध्य क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निवारण करना तो दूर उनकी समस्याओं को जानने तक की कोशिश नहीं की
इतना जरूर है कि जनता ने उन्हें विवाह समारोह, या फिर शोरूम ,एवं दुकानों के रिबन( फीता )काटते अवश्य देखा होग ऐसी स्थिति में एक बार फिर वह चुनावी मैदान में हैऔर इस बार वह क्षेत्र की जनता से नहीं बल्कि लखनऊ की जनता से वोट मांगते हुए नजर आएंगे क्योंकि इंडिया गठबंधन ने उन्हें 2024 में लोकसभा के होने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी है
लगभग ढ़ाई वर्ष का समय गुजारने के बाद भी विधायक रविदास मल्होत्रा ने अपने विधायक निधि से क्षेत्र में कोई भी काम नहीं कराया चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र की कुछ गालियां में आर सी सी का काम हो रहा हैं लेकिन ये कार्य किस स्तर का हो रहा है विधायक जी ने देखने की जहमत नही की
कार्य की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है इस बार बारिश में गलियां खड़ेंजे में तब्दील होगी
सवाल या भी है रविदास मल्होत्रा सबसे ज्यादा जेल जाने वाले नेता बताकर कब तक अपनी नेतागिरी चमकते रहेंगे
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले एकमात्र नेता बात कर कब तक इसका लाभ उठाते रहेंगे
सबसे बड़ा सवाल तो यह है जब विधायक जी लखनऊ मे रहकर क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए