(मानवी मीडिया) : दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप के लिए कल का दिन बेहद खास रहा था. दरअसल सोमवार 22 अप्रैल को दोनों सितारों को उनके काम के योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं गायकी में लगों को अपनी आवाज से मंत्रगुगध करने के बाद दिग्गज गायिका ऊषा उत्थुप को अब इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ऐसे में दोनों ही सितारों ने प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर बेहद खुशी व्यक्त की है.
ऊषा उत्थुप ने इस सम्मान को लेने के बाद उन्होंने एएनआई से कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं खुशी से भरी हुई हूं. मेरी आंखों में आंसू दिख रहे हैं. आप सब देख सकते हैं. मेरे लिए यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण है. पहचाना जाना. आपके देश द्वारा और निश्चित रूप से आपकी सरकार द्वारा इसकी सराहना की गई वास्तव में इससे अधिक कोई और क्या मांग सकता है? मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योंकि अगर आप एक शास्त्रीय गायक या शास्त्रीय नर्तक हैं या अगर आप अपनी कला में शास्त्रीय हैं तो अंततः पुरस्कार प्राप्त करना स्वाभाविक है. हम सामान्य लोग हैं इसलिए पद्म पुरस्कार के लिए चुना जाना बहुत बड़ी बात है. क्योंकि मैं केवल शांति और भाईचारे में विश्वास करती हूं और मैं केवल एक साथ, एक एकजुट शक्ति के रूप में विश्वास करती हूं. हम एक-दूसरे के लिए कुछ कर सकते हैं. अपने संगीत के जरिए उन्हें मुस्कुराहट दे सकते हैं. मुझे बस इसी में दिलचस्पी है.’
वहीं अभिनेता ने सम्मान प्राप्त करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया. मिथुन ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जब किसी को इतना सम्मान मिलता है तो यह सबसे खुशी का पल होता है.” उस क्षण को याद करते हुए जब उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की खबर मिली मिथुन ने कहा, “जब मुझे फोन आया कि मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. क्योंकि यह बहुत बड़ी बात है लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं खुश हूं. मुझे चुनने वाली समिति के सभी लोगों को धन्यवाद.”