काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मी पुजारी के रूप में आयेंगे नज़र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मी पुजारी के रूप में आयेंगे नज़र

 


बनारस (मानवी मीडिया)काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं बल्कि पुजारी के रूप में नज़र आएंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुजारी के रूप में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की तैयारी की जा रही है।  पुलिसकर्मी मंदिर आए श्रद्धालुओं की दर्शन में मदद करेंगे और भारी भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी भी इन कर्मियों के कंधों पर होगी। इनकी मंदिर में तैनाती से पहले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए साफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में ये भी कहा जाएगा कि VVIP आगमन के दौरान श्रद्धालुओं को धक्का मारकर नहीं हटाएंगे। उनको नो टच पालिसी का पालन करना होगा। इतना ही नहीं गर्भगृह में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी पुजारी के वेश में लगाई जाएगी। वहीं उनके सहयोग में एक-एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सादे वेश में भी तैनात रहेंगे।

Post Top Ad