एकता कपूर हिंदू होकर भी हर साल रखती हैं रोजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

एकता कपूर हिंदू होकर भी हर साल रखती हैं रोजा


बॉलीवुड : (
मानवी मीडियापिछले कई दिनों से रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस दौरान देश और दुनिया के कई सारे मुस्लमान हर रोजा रखते हैं और इस खास पल का जमकर जश्न मनाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उस सितारे के बारे में बताएंगे जो हिंदू होकर भी रोजा रखने में भरोसा करती हैं. जी हां हिंदू धर्म से ताल्लुक ऱखने वाला भी रोजा रखता है, ये सुनकर आप कान खड़े हो जाएंगे लेकिन ये सच है. दरअसल टीवी की क्वीन और बॉलीवुड की सफल निर्देशक में से एक एकता कपूर ने बताया है कि कैसे वो सालों से रोजा रखती हुई आ रही हैं  और उनके इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया है. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इंडस्ट्री के कई सितारों की इफ्तार पार्टी चल रही है और इसमें कई सारे अलग-अलग धर्म के सितारे इसमें शिरकत करते हैं और एक दूसरे के संग भाईचारा बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अब एकता कपूर ने ऐसा कुछ कहा दिया है जिसने हर तरफ हंगामा कर दिया है. 


दरअसल एकता कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खुद बताया कि वो रमजान में हर साल रोजा रखती हैं. मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर की जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो इश पाक महीने में रोजा रखती हैं. वीडियो शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन पर लिखा, ‘हर साल की तरह एक रोजा हर रमजान के महीने में रखती हूं. पवित्र महीना रमजान जल्द ही खत्म होने वाला है और मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं जिन्होंने इस बार भी रोजा रखा है. सभी के शांति और प्यार से रहने की दुआ मांगती हूं. आज सोमवती अमावस्या भी है तो ये खाना देने और प्रार्थना करने का दिन है. आप सभी को मेरा प्यार.’

Post Top Ad