नित्या मेनन ने इस इंग्लिश फिल्म में किया था काम , बनना चाहती थीं पत्रकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 8, 2024

नित्या मेनन ने इस इंग्लिश फिल्म में किया था काम , बनना चाहती थीं पत्रकार


साउथ फिल्म : (मानवी मीडिया इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ आज अपना बर्थडे शेयर कर रही हैं. जी हां, दोनों फिल्म स्टार्स का जन्म 8 अप्रैल को ही हुआ था. नित्या आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नित्या का एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था, वो तो पत्रकार बनना चाहती थीं. उन्होंने मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने 8 साल की उम्र में ही कदम रख दिया था, वो पिछले 15 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. जैसा कि हमने पहले बताया कि नित्या मेनन कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन कॉलेज के सेकेंड ईयर में उन्हें एहसास हुआ कि रियल लाइफ में चीजें उस तरह से काम नहीं करती हैं जैसी आप उनसे उम्मीद करते हैं, और वो सिनेमा की ओर आकर्षित हो गईं, इस फील्ड में आने पर उन्हें लगा कि वो यहां अपने विचारों को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकती हैं. हालांकि वो सिनेमा में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन सिनेमैटोग्राफी ने उनका ध्यान खींचा. पत्रकारिता छोड़ने के बाद, उन्होंने एफटीआईआई, पुणे में सिनेमैटोग्राफी कोर्स में दाखिला लिया. सिनेमा नित्या मेनन का पहला प्यार है, और ये अचानक नहीं हुआ था. नित्या मेनन को अपना पहला रोल 8 साल की उम्र में मिला. उन्होंने एक अंग्रेजी फिल्म ‘द मंकी हू न्यू टू मच’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि नित्या मेनन छह भाषाएं बोल सकती हैं. उनका जन्म कर्नाटक में बसे मलयाली माता-पिता के यहां 8 अप्रैल, 1988 को हुआ था. हालांकि उनकी जड़ें केरल में हैं, कन्नड़ नित्या मेनन की मातृभाषा है. वो मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी भी बोल सकती हैं.

Post Top Ad