आयशा ने प्यार के लिए किया धर्म परिवर्तन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

आयशा ने प्यार के लिए किया धर्म परिवर्तन


बॉलीवुड : (
मानवी मीडिया) एक्ट्रेस आयशा टाकिया  लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हालांकि एक दौर था जब उनकी फिल्मों से उन्होंने लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाई थी. ‘टार्जन: द वंडर कार’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल लूटने वालीं आयशा टाकिया का 10 अप्रैल को 387वां बर्थडे है. और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. आयशा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं. हालांकि उनका करियर इसके पहले आगे बढ़ता उन्होंने खुद को इस ग्लैमर की दुनिया से बहुत ही दूर कर दिया. फैंस के बीच ‘वांटेड गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस आयशा का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ था, उन्होंने मुंबई के ही सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल की पढ़ाई की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अब कहां हैं एक्ट्रेस. साल 2000 में आयशा ने फाल्गुनी पाठक के वीडियो गीत ‘मेरी चुनर उड़-उड़ जाए’ में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, जो बहुत लोकप्रिय हुई. आयशा को उनकी डेब्‍यू फिल्‍म ‘टार्जन: द वंडर कार’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरस्‍कार मिला था. इसके अलावा साल 2006 में आई फिल्‍म ‘डोर’ के लिए उन्‍हें युवा विधवा किरदार के लिए काफी सराहा गया था, लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान मिली सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ से हासिल हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगे लेकिन ये सच है आयशा ने पहली बार फिल्म ‘सोचा ना था’ में पहले काम किया था, लेकिन ये फिल्म रिलीज होने में देरी हुई है जिसके कारण उनकी दूसरी फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ को पहली बार रिलीज किया गया. आयशा ने हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. आयशा ने PETA India के एक विज्ञापन में देखा गया, जिसके बाद उन्होंने स्वयं को सार्वजनिक रूप से शाकाहारी घोषित किया.आयशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो एक्ट्रेसेस के भाईयों को डेट किया है. माना जाता है कि एक वक्त था जब आयशा बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ कोइराला को डेट कर रही थीं. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे. हालांकि कभी खुलकर दोनों ने अपने प्यार को एक्सेप्ट नहीं किया. आयशा टाकिया की नजदीकिया अश्मित पटेल के साथ भी रही थीं. आयशा और अश्मित के अफेयर की खबरों ने खूब लाइलाइट बटोरी थीं.

Post Top Ad