लखनऊ : (मानवी मीडिया) आशियाना के निजी विश्वविद्यालय में कनिष्क सहायक पद पर कार्यरत महिला ने हेमवती राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र के मुताबिक, पीड़िता ने नैनी के हेमवती राजकीय महाविद्यालय में वरिष्ठ सहायक महाबीर प्रसाद शर्मा पर दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई है पीड़िता ने बताया कि कोरोना काल में उसे पति की मौत हो गई थी। वह सहायक पद पर कार्यरत थे।
पति की मौत के बाद नैनी के हेमवती राजकीय महाविद्यालय में वरिष्ठ सहायक महाबीर प्रसाद शर्मा ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्ती की।जुलाई 2021 को महिला की नौकरी नैनी के विवि में कनिष्क सहायक पर लग गयी। पीड़िता का कहना है कि एक दिन महाबीर ने उससे ज्यादा काम होने की बात कहकर रोक लिया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया, विरोध करने पर वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर महिला ने अपना ट्रांसफर लखनऊ करवा लिया, जिसके बाद भी आरोपी उसे परेशान करता रहा। डर-धमका कर उसने पीड़िता को एक होटल में बुलाया। उसके बाद दुष्कर्म किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।