लखनऊ : (मानवी मीडिया) कल यानी 9 अप्रैल से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्र धार्मिक स्थलों का दर्शन,श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज ने विशेष बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने जाते हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या न होने पाए इसको लेकर रोडवेज प्रशासन लखनऊ के कैसरबाग, आलमबाग,अवध बस स्टेशन से बसें चलाई जाएंगी। चैत्र नवरात्र पर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ ने परिवहन निगम से विशेष बसें चलाने का आग्रह किया था। परिवहन निगम प्रधान प्रबंधक ने बताया कि नवरात्रि में देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आवागमन होगा। प्रधान प्रबंधक (संचालन) की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि नवरात्र पर श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त सेवाएं चलेंगी। लंबी दूरी की धार्मिक स्थलों की बसों के लिए तत्काल, एडवांस में बुकिंग वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
इन धार्मिक स्थलों के बीच चलेंगी बसें
परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्र पर श्रद्धालु मां पाटेश्वरी देवी, विंध्यवासिनी मंदिर, पूर्णागिरि, मां चंद्रिका देवी और मध्य प्रदेश के मेहर के साथ दतिया स्थित पीतांबरा पीठ जाते हैं। यूपी रोडवेज बसें श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक या राज्यों की सीमा तक पहुंचाएंगी।
कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अरविंद कुमार ने बताया कि नवरात्रि पर धार्मिक स्थलों के बीच बसें चलाई जाएगी। बसों की संख्या भीड़ के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8726005893 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
बसों की समय सारणी इस प्रकार है--
- सुबह 5:30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चंद्रिकादेवी के लिए तीन नंबर पर बसें मिलेंगी
-सुबह 6:00 बजे से हर दो घंटे पर बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ के लिए बसें
-सुबह 6:30 बजे नैमिषारण्य के लिए हर आधे घंटे पर प्लेटफार्म नंबर 15 पर बसें मिलेंगी
- कैसरबाग से नैमिषारण्य के लिए सीतापुर डिपो व अवध डिपो की बसें हर घंटे मिलेंगी
- सुबह 5:30 बजे अयोध्या धाम के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर हर घंटे बसें मिलेगी
- कैसरबाग से हरिद्वार के लिए सुबह सात व शाम सात बजे एसी व साधारण बसें मिलेंगी अधिक जानकारी के लिए मिलाएं फोन