पाकिस्तान में नजर आया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी सैयद सलाउद्दीन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 24, 2024

पाकिस्तान में नजर आया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी सैयद सलाउद्दीन


पाकिस्तान : (मानवी मीडिया) हिज्बुल मुजाहिद्दीन चीफ और ग्लोबल टेररिस्ट सैयद सलाउद्दीन को एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में स्पॉट किया गया है। सैयद सलाउद्दीन मुजफ्फराबाद मे उस वक्त नजर आया जब वह 20 अप्रैल 2024 को एक जलसे में शामिल होने के लिए यहां पहुंचा था। इससे पहले भी भारत के इस मोस्ट वांटेड आतंकी को पाकिस्तान में ही देखा गया था। बीते साल फरवरी में सैयद सलाउद्दीन को पाकिस्तान में उस वक्त स्पॉट किया गया थी जब वह पाकिस्तान सरकार से मिली सुरक्षा के बीच लाहौर में एक जनाजे में शामिल हुआ। यह जनाजा हिजबुल आतंकी बशीर अहमद पीर का था। 

बता दें कि, सैयद सलाउद्दीन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का भी प्रमुख है। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल आईएसआई की ओर से प्रायोजित जिहादी आतंकवादी समूहों में से एक है। इस आतंकी संगठन का मकसद जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करने का है। सलाउद्दीन भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और अमेरिकी विदेश विभाग ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी की सूची में डाला है। 

Post Top Ad