हेमा मालिनी ने खुद को बताया भगवान कृष्ण की 'गोपी' - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

हेमा मालिनी ने खुद को बताया भगवान कृष्ण की 'गोपी'


मथुरा : (मानवी मीडियामथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी ने कहा कि वह खुद को भगवान कृष्ण की 'गोपी' मानती हैं। मथुरा की सांसद ने संवाददाताओं से कहा, "मैं राजनीति में नाम और प्रसिद्धि या किसी तरह का फायदा उठाने के लिए नहीं आई हूं। हेमा मालिनी ने खुद को कृष्ण की गोपी बताया और कहा कि चूंकि भगवान कृष्ण बृजवासियों से प्यार करते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि अगर वह ईमानदारी से उनकी सेवा करेंगी तो ही वह उन पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसी भाव से बृजवासियों की सेवा कर रही हूं।’’ उन्होंने मथुरा से तीसरी बार बृजवासियों की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बदहाल स्थिति में पड़े 'ब्रज 84 कोस परिक्रमा' मार्ग का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Post Top Ad