मुरादाबाद : (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने रविवार को ईद व नवरात्र को देखते हुए महानगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया। सफाई में कमी व लापरवाही और अपने अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न होने पर सफाई व खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित करने का निर्देश देते हुए उन्हें स्वयं के निलंबन रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए देने को कहा नगर आयुक्त ईदगाह, लालबाग स्थित कालीमाता मंदिर और वार्ड संख्या 45 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने ईदगाह मैदान में ईद की नमाज को देखते हुए पर्याप्त सफाई कराने, चूना छिड़काव कराने, एंटीलार्वासाइडिल का छिड़काव कराने, छुट्टा पशुओं, कुत्तों को उस क्षेत्र में आने से रोकने और त्योहार के दो दिन पहले रंगोली बनाने और मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने ईदगाह मैदान में घास की कटाई कराने, टैंकर से पानी का छिड़काव कराने, आसपास के क्षेत्रों में नियमित नाली सफाई, कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया। कहा कि पथ प्रकाश व्यवस्था भी सुधार करा लें। कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
वहीं नगर आयुक्त ने मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को देखते हुए महानगर के लालबाग स्थित सिद्ध पीठ कालीमाता मंदिर व आसपास परिसर का निरीक्षण किया। यहां नालियों की सफाई के बाद सिल्ट का उठान नहीं किया गया था। सफाई में कमी से जगह जगह कूड़ा पसरा था। कालीमाता मंदिर के पास जगह जगह खोखे लगे होने से जाम लगने की समस्या थी।
साथ ही मंदिर से नवाबपुरा, नागफनी तक जगह जगह कूड़ा व अपशिष्ट पड़ा था। इस पर नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई और खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह को फटकार लगाते हुए निलंबित करने और उन्हें स्वयं को निलंबन का पत्र लिखकर शासन को भेजने के लिए देने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही पर किसी को बख्शेंगे नहीं। नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 36 सूरज नगर में सफाई अभियान का निरीक्षण किया।
संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील कुमार दोहरे, अधिशासी अभियंता (जल) दिनेश त्रिपाठी, नगर निगम के सहायक अभियंता किशन लाल सहित अन्य मौजूद रहे।