नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच इजरायली जहाज (कंटेनर शिप) पर बंधक बनाए गए 17 भारतीयों में से एक महिला सदस्य की देश वापसी हो गई है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय क्रू टीम में शामिल केरल की रहने वाली कैडेट ऐन टेस्सा जोसेफ कोचीन पहुंच चुकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बाकी 16 बंधकों की रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार ईरान के संपर्क में है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान के विदेश मंत्री के साथ भारतीय बंधकों की रिहाई को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.
दरअसल, ईरान ने इजरायल के साथ चल रहे तनाव के बीच यूएई के तटीय इलाके से इजरायल के जहाज को शनिवार को रोक लिया था. यह एक कंटेनर शिप था, जिसमें 25 क्रू मेंबर थे. इनमें से 17 क्रू मेंबर भारतीय हैं. ईरान ने इन सभी को बंधक बना लिया था.