लखनऊ : (मानवी मीडिया) मेट्रो ने नेशनल बुक ट्रस्ट के साथ मिल कर “रीड योर वे” थीम पर चलती मेट्रो ट्रेन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शुरु हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने मेट्रो यात्रियों को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस के बारे में जागरुक किया। प्रतियोगिता में पूछे सवालों का मेट्रो यात्रियों ने उत्साह के साथ जवाब दिया एवं विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से किताबें पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई।लखनऊ मेट्रो के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए
उत्तर प्रदेश का एक मात्र पुस्तक प्रोन्नयन केंद्र स्थित है। यहां मौजूद बुक स्टोर में आत्मजीवनी, इतिहास, काल्पनिक-गैर काल्पनिक, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं। UPMRC के MD सुशील कुमार ने कहा, “लखनऊ मेट्रो हमेशा ऐसे आयोजन करता है जो न केवल मनोरंजक हैं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हमारे युवाओं में पुस्तक पढ़ने की आदतें विकसित करने का हमारा प्रयास हैं।