नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने अहम फैसले में मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला और कमल मौला मस्जिद में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को विवादित स्थल “भोजशाला और कमल मौला मस्जिद” में सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस भेजा है।
धार की मौलाना कमाल वेलफेयर सोसाइटी ने सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत भोजशाला में एएसआई का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सोमवार को सर्वेक्षण का 11वां दिन है और वरिष्ठ एएसआई अधिकारी सुबह सात बजकर 55 मिनट पर विवादित स्थल पहुंचे। पुलिस ने सारी व्यवस्था अपने हाथ में ले रखी है। सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं।