नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) Apple ने Meta को झटका देते हुए अपने ऐप स्टोर से दो बड़े ऐप्स को रिमूव कर दिया है। Apple ने यह कदम चीन में सरकार के आदेश के बाद उठाया है। एप्पल ने बंताया कि शुक्रवार को Meta के दो ऐप्स WhatsApp और Threads को चीन में ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। चीनी सरकार ने सिक्योरिटी कारणों का हवाला देते हुए इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है। हालांकि, Facebook, Instagram और Messenger अभी भी चीन में एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा YouTube और X भी चीन में उपलब्ध हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि WhatsApp और Threads किस तरह से चीनी अथॉरिटीज को एक खतरा नजर आ रहे हैं। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने अपने बयान में कहा है, ‘चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है।’
नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) Apple ने Meta को झटका देते हुए अपने ऐप स्टोर से दो बड़े ऐप्स को रिमूव कर दिया है। Apple ने यह कदम चीन में सरकार के आदेश के बाद उठाया है। एप्पल ने बंताया कि शुक्रवार को Meta के दो ऐप्स WhatsApp और Threads को चीन में ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। चीनी सरकार ने सिक्योरिटी कारणों का हवाला देते हुए इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है। हालांकि, Facebook, Instagram और Messenger अभी भी चीन में एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा YouTube और X भी चीन में उपलब्ध हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि WhatsApp और Threads किस तरह से चीनी अथॉरिटीज को एक खतरा नजर आ रहे हैं। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने अपने बयान में कहा है, ‘चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है।’