लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करों के भागने पर हुई कार्रवाई , 8 अधिकारी मुख्यालय से अटैच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 4, 2024

लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करों के भागने पर हुई कार्रवाई , 8 अधिकारी मुख्यालय से अटैच


लखनऊ : (मानवी मीडियाराजधानी में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों की हिरासत से 30 यात्रियों के भागने को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। डीआरआई ने कस्टम के सहायक आयुक्त एके सिंह समेत 8 अधिकारीयों को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही इसको लेकर उनपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एयरपोर्ट पर 10 अधिकारीयों की एक नई टीम तैनात कर दी गई है। बताते चलें कि बीते मंगलवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से मिली सूचना के बाद हवाई अड्डे पर 36 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। ये यात्री संयुक्त अरब अमीरात से 3.5 करोड़ रुपये के अवैध सोने की छड़ें और सिगरेट लेकर आ रहे थे। हिरासत में लिए गए यात्री सोमवार को शारजाह-लखनऊ फ्लाइट से उतरे गए थे। कस्टम अधिकारियों ने उनके पास से 25 लाख रुपये जब्त किये थे। इनमें से 30 यात्री मंगलवार को कस्टम की हिरासत से गायब हो गए थे। इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है और लखनऊ पुलिस भागने वाले यात्रियों की तलाश कर रही है। 

Post Top Ad