भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे 77 लाख पेंशनर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 15, 2024

भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे 77 लाख पेंशनर


लखनऊ : (मानवी मीडिया) ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए पिछले कई दिनों से भाजपा के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कई सदस्यों से मिला था। सभी ने इस मुद्दे को शामिल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र में न्यूनतम पेंशन का  कोई  उल्लेख न किए जाने से देश के 77 लाख पेंशनर निराश हुए हैं ,जो कि पिछले 7 वर्षों से पेंशन बढ़ोतरी के लिए आंदोलन कर रहे थे।समिति के प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी और प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने कहा कि पेंशनर अब आगामी लोकसभा चुनावमें अपनी रणनीति बनाकर इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। हर पार्टी की सभा में पेंशनर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।  समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा और राजीव भटनागर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे से मिलकर बार बार  आश्वासन  देने के  बावजूद  पेंशन  का मुद्दा संकल्प पत्र में  शामिल न किए जाने पर  खेद जताया।

Post Top Ad