बीजेपी सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 के खिलाफ दर्ज हुई FIR - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

बीजेपी सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 के खिलाफ दर्ज हुई FIR


गोरखपुर : (मानवी मीडिया) भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को अपनी बेटी का पिता बताने वाली महिला, उसकी बेटी समेत छह लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और अन्य कई गंभीर आरोपों में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों ने दर्ज FIR के आधार पर बताया कि रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे में रवि किशन को अपनी बेटी का पिता बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर, उसके पति राजेश सोनी, बेटी शेनोवा सोनी, बेटे सौनक सोनी, सपा नेता विवेक कुमार पांडे और खुर्शीद खान नामक एक कथित पत्रकार को आरोपी बनाया गया है. 
आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी (साजिश रचने), 195 (किसी को सात साल या उससे अधिक की सजा कराने के लिए झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करना), 386 (डरा कर जबरन वसूली करना), 388 (दंडनीय अपराध का आरोप लगाने की धमकी देकर वसूली करना), 504 (शांति भंग करने के मकसद से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि उसके अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं. उसने 20 करोड रुपये की रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो वह रवि किशन को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा कर उनकी छवि धूमिल कर देगी तहरीर के मुताबिक इस मामले की मुंबई में पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन इसके बावजूद अपर्णा नहीं मानी और 15 अप्रैल को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके पति रवि किशन पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी बेटी का पिता बताया था. इस पूरे षडयंत्र में अपर्णा, उसके पति राजेश, बेटी शेनोवा और बेटे सौनक के साथ-साथ सपा नेता विवेक कुमार पांडे और खुर्शीद खान नामक पत्रकार भी शामिल है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Post Top Ad