गोरखपुर, (मानवी मीडिया)ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों में 29 अप्रैल,2024 को बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।
- 05062 गोरखपुर-मथुरा कैण्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी में 30 अप्रैल,2024 को 40 सीट, 02 मई,2024 को 48 सीट, 03 मई,2024 को 50 सीट, 04 मई,2024 को 49 सीट तथा 06 मई,2024 को 57 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 19 मई,2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 160 तथा शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 26 मई,2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 224 तथा शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- 07652 छपरा-जालना ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 03 मई,2024 को 107 सीट तथा 10 मई,2024 को 236 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 05 मई,2024 को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 487 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 15 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 12 मई,2024 को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 603, शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 166 सीट उपलब्ध है।
- 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 07 मई,2024 को 720 बर्थ तथा 14 मई,2024 को 806 बर्थ उपलब्ध है।
- छपरा से 08 मई,2024 को चलने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 45 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 191 बर्थ उपलब्ध है।
- छपरा से 15 मई,2024 को चलने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 54, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 241, शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 39 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 08 मई,2024 को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 81 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 330 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 15 मई,2024 को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 290 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 514 सीट उपलब्ध है।
- छपरा से 10 मई,2024 को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- टनकपुर से 01 मई,2024 को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ उपलब्ध है।
- टनकपुर से 03 मई,2024 को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 68 बर्थ तथा शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।
- टनकपुर से 06 मई,2024 को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 149 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 59 सीट उपलब्ध है।
- लालकुंआ से 05 मई,2024 को चलने वाली 05045 लालकुंआ-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 47, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 191 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 30 बर्थ उपलब्ध है।
- लालकुंआ से 12 मई,2024 को चलने वाली 05045 लालकुंआ-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 213 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 213 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 65 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 03 मई,2024 को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11 बर्थ उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 10 मई,2024 को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 82, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 283 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 145 सीट उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 08 मई,2024 को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 01 बर्थ तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 116 सीट उपलब्ध है।
- मऊ से 05 मई,2024 को चलने वाली 09196 मऊ-बड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26 बर्थ उपलब्ध है।
- गोरखपुर से 11 मई,2024 को चलने वाली 01144 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में 509 सीट उपलब्ध है।
- बनारस से 16 मई,2024 को चलने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 03 बर्थ उपलब्ध हैं।