लखनऊ : (मानवी मीडिया) डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब का उद्धाटन संस्थान के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने किया। यह 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब भारत में पहली बार लोहिया संस्थान में शुरू हुई है। जिसका फायदा मेडिकल स्टूडेंट, फैकेल्टी, डॉक्टर और मरीजों को मिलेगा। यह 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब लाइव भी काम करेगी। जिससे कहीं पर भी विशेषज्ञ बीमारी और उसके इलाज की तकनीक की जानकारी साझा कर सकेंगे। दरअसल, लोहिया संस्थान में 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब अपने आप में विशिष्ट है। इस युनिट में एक साथ 24 लोग बैठकर माइक्रोस्कोप के अलावा बड़े स्क्रीन पर भी स्लाइड या कोशिका को देख सकते हैं। जिससे सटीक डाइग्नोसिस बनाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं युनिट के पास ही सेमिनार रूम में भी 100 स्टूडेंट बैठकर लाइव स्लाइड को देख सकते हैं। जिससे छात्रों को बीमारी और उसके इलाज संबंधित जानकारी का अध्ययन करने में दिक्कत नहीं होगी। अभी तक ऐसा नहीं हो पता था। इसका फायदा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों को भी मिलेगा। इस 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब को शुरू करने का श्रेय लोहिया संस्थान स्थित पैथालॉजी विभाग की एचओडी प्रो.नुजहत हुसैन को जाता है।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब का उद्धाटन संस्थान के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने किया। यह 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब भारत में पहली बार लोहिया संस्थान में शुरू हुई है। जिसका फायदा मेडिकल स्टूडेंट, फैकेल्टी, डॉक्टर और मरीजों को मिलेगा। यह 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब लाइव भी काम करेगी। जिससे कहीं पर भी विशेषज्ञ बीमारी और उसके इलाज की तकनीक की जानकारी साझा कर सकेंगे। दरअसल, लोहिया संस्थान में 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब अपने आप में विशिष्ट है। इस युनिट में एक साथ 24 लोग बैठकर माइक्रोस्कोप के अलावा बड़े स्क्रीन पर भी स्लाइड या कोशिका को देख सकते हैं। जिससे सटीक डाइग्नोसिस बनाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं युनिट के पास ही सेमिनार रूम में भी 100 स्टूडेंट बैठकर लाइव स्लाइड को देख सकते हैं। जिससे छात्रों को बीमारी और उसके इलाज संबंधित जानकारी का अध्ययन करने में दिक्कत नहीं होगी। अभी तक ऐसा नहीं हो पता था। इसका फायदा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों को भी मिलेगा। इस 22 हेड्स माइक्रोस्कोप लैब को शुरू करने का श्रेय लोहिया संस्थान स्थित पैथालॉजी विभाग की एचओडी प्रो.नुजहत हुसैन को जाता है।