एक्टर साहिल खान को 1 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 28, 2024

एक्टर साहिल खान को 1 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया


मुंबई : (मानवी मीडिया)
 महादेव बेटिंग ऐप मामले में रविवार (28 अप्रैल) की सुबह एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने साहिल खान की गिरफ्तारी से पूर्व जमानत की उनकी याचिका खारिज कर दिया था. इसके बाद मुंबई साइबर सेल की स्पेशल टीम  ने उन्हें छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मुंबई लाया गया. इसके बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने साहिल खान को चार दिन पुलिस कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया है. दिसंबर 2023 में आईटी सेल की टीम ने साहिल खान को उनके तीन साथियों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. साहिल खान ने ये दावा किया था कि वे केवल ब्रांड प्रमोटर थे लेकिन पुलिस ने कहा कि वो इस एप के को-ओनर थे. आपको बता दें स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में लीड रोल्स करते हुए नजर आने वाले साहिल अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं, उन्होंने डिवाइन न्यूट्रिशन नाम का ब्रांड भी लॉन्च किया, जो फिटनेस सप्लीमेंट बनाता है. आपको बता दें कि पिछले कई समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि एक्टर साहिल खान को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज पूर्व जमानत में कोर्ट को बताया था कि उनका ब्रेड प्रमोटर के तौर पर कंपनी के साथ 24 महीने का बांड था. जिसमें उन्हें केवल सोशल मीडिया पर प्रचार करना था. ऐप के वीडियो पोस्ट करने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये महीने मिल रहे थे. लेकिन इसके बावजूद भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने  उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया.

Post Top Ad