गैस बिल पेमेंट का लिंक ओपन करते ही अकाउंट से उड़ गए 16 लाख - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

गैस बिल पेमेंट का लिंक ओपन करते ही अकाउंट से उड़ गए 16 लाख


पुणे : (मानवी मीडिया) पुणे के एक 66 वर्षीय निवासी को महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) के एक मामूली बिल का निपटान करने की आड़ में ऑनलाइन घोटालेबाजों ने 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित की पहचान अज्ञात है। बुजुर्ग को ऑनलाइन स्कैमर्स ने एमएनजीएल कर्मी बनकर धोखेबाजी की। जानकारी के अनुसार स्कैमर ने राहुल शर्मा के नाम से पीड़ित को 27 मार्च को फोन किया और बताया कि वह MNGL का कर्मचारी है। उसने फोन पर बताया कि 514 रुपये MNGL का बिल बकाया है और उसे तुरंत ही पेमेंट कर दें। स्कैमर ने इस तरह दबाव बनाया कि पीड़ित ने बिल पेमेंट के लिए अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर लिया।

बाद में पीड़ित के पास कुछ मैसेज आए, जिसमें ये बताया गया था कि उनके अकाउंट से बिना अप्रूवल के 49,850 और कई ट्रांजेक्शन किए गए हैं। पीड़ित ने बैंक पहुंचकर जब चेक किया तो पता चला कि स्कैमर ने उसके नाम पर 16,22,310 रुपये का पर्सनल लोन उठाया है, जिसे पीड़ित ने अप्रूव ही नहीं किया है। पीड़ित ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के जवाब में, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद माने जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। मामला धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं (धारा 419 और 420) के तहत और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार दर्ज किया गया है।

Post Top Ad